कविताई
सोच रहा था कई दिनों से
कविता लिख दूं इंग्लिश में
मन में भाव नही आते थे
नही आती भाषा भांति भली
रहने दो अब क्या बतलाउं
दिल की बातें गली-गली
माना अंग्रेजी है प्रचलित
समझे जिसको जॉन अली
मै तो पढ़ा-लिखा अनपढ़ हूं
बस हिंदी की हूं एक कली
नही मुझे अफसोस अचंभा
जब भाषाओं की बात चली
नही, नही मैं नही लिख सकता
कविता अंग्रेजी में भी
लिख सकता हूं सिर्फ़ अकेले
कविता बस हिंदी में ही
पढ़ लेता हूं अंग्रेजी मैं
समझ भी लेता कभी-कभी
जब भी लिखता हूं लेकिन मै
सूझी है हिंदी तभी-तभी
नही, नही मैं नही लिख सकता
कविता अंग्रेजी में भी
अभय शर्मा
मुंबई, 11 दिसंबर 2009 9.00 प्रातः प्रहर
आदरणीय भाईसाहब
सादर चरण स्पर्श
कुछ भाव यूं ही उमड़ रहे थे, कविवर बच्चन जी की बात याद आ गई कभी उन्होने कहा था कि कविताई हमेशा साथ नही देती जब भी भाव आयें उन्हे लिख ही लेना चाहिये, पता नही बाद में वे भाव कभी दोबारा दिमाग में आये या न आयें -
आप सबके लिए कुछ क्षण पहले लिखी कविता प्रस्तुत कर रहा हूं इस आशा के साथ कि बिना किसी आशय या राजनैतिक रंग के साथ ही इस कविता का आप सब आनंद उठा सकें - मै अपने विदेशी मित्रों से क्षमा चाहूंगा इस का अनुवाद किसी अन्य दिन कर सका तब अपने आपको धन्य समझूंगा -
सोच रहा था कई दिनों से
कविता लिख दूं इंग्लिश में
मन में भाव नही आते थे
नही आती भाषा भांति भली
रहने दो अब क्या बतलाउं
दिल की बातें गली-गली
माना अंग्रेजी है प्रचलित
समझे जिसको जॉन अली
मै तो पढ़ा-लिखा अनपढ़ हूं
बस हिंदी की हूं एक कली
नही मुझे अफसोस अचंभा
जब भाषाओं की बात चली
नही, नही मैं नही लिख सकता
कविता अंग्रेजी में भी
लिख सकता हूं सिर्फ़ अकेले
कविता बस हिंदी में ही
पढ़ लेता हूं अंग्रेजी मैं
समझ भी लेता कभी-कभी
जब भी लिखता हूं लेकिन मै
सूझी है हिंदी तभी-तभी
नही, नही मैं नही लिख सकता
कविता अंग्रेजी में भी
अभय शर्मा
मुंबई, 11 दिसंबर 2009 9.00 प्रातः प्रहर
आदरणीय भाईसाहब
सादर चरण स्पर्श
कुछ भाव यूं ही उमड़ रहे थे, कविवर बच्चन जी की बात याद आ गई कभी उन्होने कहा था कि कविताई हमेशा साथ नही देती जब भी भाव आयें उन्हे लिख ही लेना चाहिये, पता नही बाद में वे भाव कभी दोबारा दिमाग में आये या न आयें -
आप सबके लिए कुछ क्षण पहले लिखी कविता प्रस्तुत कर रहा हूं इस आशा के साथ कि बिना किसी आशय या राजनैतिक रंग के साथ ही इस कविता का आप सब आनंद उठा सकें - मै अपने विदेशी मित्रों से क्षमा चाहूंगा इस का अनुवाद किसी अन्य दिन कर सका तब अपने आपको धन्य समझूंगा -
1 comment:
sitemap
sitemap
sale uggs
uggs on sale
ugg on sale
ugg boots on sale
ugg outlet
uggs outlet
ugg outlet
ugg boots online
uggs on sale
uggs outlet
sale ugg
sale ugg boots
ugg boots outlet
ugg outlet store
ugg boots outlet store
ugg australia
uggs australia
ugg boots australia
discount ugg
discount uggs
discount ugg voots
buy ugg
buy ugg boots
buy uggs
wholesale ugg
wholesale uggs
wholesale ugg boots
ugg boots
basketball shoes
nike basketball shoes
nba jerseys
replica watches
wholesale watches
Post a Comment